घास काटने गए युवक की खेत पर ही खून से लथपथ लाश मिली
बिलासपुर न्यूज़ युवक बीते शनिवार हाथ में हंसिया लेकर खेत की ओर घास काटने निकला था. शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने युवक की खोजबीन की. देर रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि युवक दिनेश धीवर की किसी ने हत्या कर दी है. युवक पर हंसिये से वार किया गया है. मामला सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का है. सीपत पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है. दिनेश धीवर के शर्ट-पैंट उतारकर उसके हाथ-पैर को बांधा गया था. खबर मिलने के बाद कोतवाली CSP स्नेहिल साहू, सीपत टीआई राजकुमार शौरी व उनकी टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने जमीन विवाद की कहानी बताई. अब दिनेश की हत्या के पीछे जमीन विवाद को प्रमुख कारण माना जा रहा है. इसी आधार पर पुलिस गांव के एक संदेही को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.