50 से अधिक गांवों के 55 हजार ग्रामीणों को मिलेगा लाभ।
वर्चुअल कार्यक्रम में 47.76 करोड़ के 09 कार्यों के भूमिपूजन के साथ 1.71 करोड़ के 2 कार्यों का किया लोकार्पण।
कोंडागांव न्यूज़ मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न जिलों विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में रायपुर से लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसिंह टेकाम, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, यूडी मिंज, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित अन्य मंत्रीगण एवं विधायक वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए।
मिनी स्टेडियम व हायर सेकेण्डरी स्कूल का किया लोकापर्ण
इस समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा गिरोला में 50 लाख के मिनी स्टेडियम एवं इंडोर हाॅल तथा बड़ेबेन्दरी में 1.21 करोड़ लागत की शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। कोण्डागांव को कुल 49.47 करोड़ के कुल 11 विकास कार्यों की सौगात दी गई। जिसके अंतर्गत 47.76 करोड़ रुपए के 09 पुल पुलिया एवं सड़क मार्गों के भूमिपूजन के साथ 1.71 करोड़ रुपए के दो कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इसमें केशकाल विधानसभा में कांदाकोड़ी से सुखडीही तक के 03 किमी सड़क, केशकाल से रांधना मुक्तिधाम तक 03 किमी सड़क, चिंगली से डोंडरापाल तक 06 किमी सड़क, अंतागढ़ बेड़मा मुख्य मार्ग से पड्डे तक 3.50 किमी सड़क, खरगांव से जबरुडीह तक 03 किमी सड़क एवं कोण्डागांव विधानसभा में भीरावंड से लखापूरी 03 किमी सड़क, बुडरापारा से मालगांव 03 किमी सड़क, अमरावती से एरला तक 06 किमी मार्ग के उन्नयन तथा नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आदनार भंवरडीह (बारदा) नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
मोहन मरकाम पीसीसी चीफ – पहुंचविहीन ग्रामों तक आधारभूत सुविधायें पहुंचाने के लिए राज्य शासन लगातार प्रयास कर रही है
किसी भी राज्य के विकास का आंकलन उनकी सड़कों से किया जाता है, इसके लिए राज्य शासन द्वारा सड़कों के जाल के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, धरसा विकास योजना आदि योजनाओं के द्वारा अन्य राज्यों से अधिक सड़को के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। बारदा नदी पर आदनार से तोतर के बीच पुल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान है। इस क्षेत्र के विकास से भटके हुए युवा पुनः मुख्यधारा में लौटेंगे एवं क्षेत्र में शांति कायम होगी। इसी तरह भूमिपूजन किये गये सड़कों के निर्माण से 50 से अधिक गांवों के 55 हजार ग्रामीणों को विकास की नयी राह प्राप्त होगी।
वर्चुअली आयोजन में मौजूद रहे ये – इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय से विधायक सहित कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, कांग्रेस प्रदेष महासचिव मनीष श्रीवास्तव, तरूण गोलछा,, झुमुकलाल दिवान, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।