भूपेश बघेल गांधी विचार फाउंडेशन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन औऱ न्यू नेरेटिव फोरम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन कार्यक्रम में पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गांधी ने विचारों को सत्य और अहिंसा के माध्यम से प्रयोग किए और आज़ादी की लड़ाई का अस्त्र बनाया. आप अहिंसा की बात कहेंगे तो कोई सुनने को तैयार नहीं होता. अहिंसा गांधी से पहले भी था. बुद्ध के अहिंसा, बुद्ध के रास्ते मे चलने वाले के लिए. अहिंसा को लोकव्यापीकरण किया तो गांधी थे. गांधी ने अहिंसान की ताकत को पहचाना. अहिंसा कार्य से नहीं विचार से आती है. गांधी ने सत्य अहिंसान की खोज नहीं कि उसे जिया, उसे छोड़कर जाना पड़ा सीएम ने कहा कि गांधी ने आम जनता में स्वाभिमान जगाने का काम किया. दूसरी तरफ अंग्रेज़ों के कुशासन से लड़े. आज के उनके संदर्ध में कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सुनने को तैयार नहीं कोई. आप कुछ कर लीजिए कोई सुनने को तैयार नहीं है सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जंग हिंसा से जीता जा सकता है, लेकिन शांति की स्थापना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है. कितने संगठन थे, जो ताकत और हिंसा के बल पर झुकाने का काम करते थे. इससे लड़ने के लिए उन्होंने अहिंसा और शांति की बात की. गांधी ने आज़ादी के साथ उन लोगों के लिए लड़ाई लड़ी, जो वंचित, शोषित और दलित थे. स्त्री और अस्पृस्ता के लिए गांधी लड़े. किसानों और मेहनतकशों के साथ लड़कर उन्हें सम्मान दिलवाया. चरखा चलाकर बुनकरों को सम्मानित कराया अफ्रीका से आकर पाया कि दो विचारधारा सक्रिय थी. गांधी ने बुद्ध से अहिंसा ली. वहीं दूसरे के विचारों को सम्मान देने की बात कही. जो विचार पल्लवित हुए, उन्हें साथ लेकर चले. गांधी बुद्ध, नानक दूसरी तरफ हिटलर के राष्ट्रवाद है. राजा ने सावरकर और गोडसे से भी बात की. राजा महाराजा के सात अपनी बात दमदारी से रखी. विचारों से समझौता नहीं किया. गांधी के विचार आज भी समसामयिक है.छत्तीगढ़ में 40 प्रतिशत गरीब हैं, 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, किसान को दाम नहीं मिल रहा है. ऐसे में ग्राम स्वराज लेकर आए हैं. इसलिए सुराजी गांव की घोषणा की. कुपोषण और मलेरिया के खिलाफ लड़ेंगे. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देंगे. ऋण माफी, धान खरीदी 2500 दिया, लेकिन केंद्र ने अड़ंगा डाला.बरसात में कोई फसल हो, उसे 9 हजार देंगे. जितना धान बचता है, प्रधानमंत्री से बात में एथेनॉल से पेट्रोलियम की अनुमति मांगी, लेकिन कांग्रेस शासित राज्य का CM बोल रहा है, इसलिए केंद्र झिझक रहा है. जब धान या गेंहू का अतिरिक्त का इस्तेमाल नहीं करें, तो किसानों को अतरिक्त नहीं दे पाएंगे. आज आपके पास अधिक अनाज है. एथेनॉल के अलावा कोई अन्य उपयोग है, तो किया जाना चाहिए. 44 प्रतिशत जंगल है.सीएम बघेल ने कहा कि कई कार्यशाला आयोजित किए गए. व्यक्तिगत पत्ते में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन सामुदायिक के हज़ारों प्रकरण निपटाए. उससे आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा. गांधी की ग्राम स्वराज की कल्पना के अनुरूप 10 हज़ार गांवों में जमीन आरक्षित की. लगभग 1 लाख एकड़ जमीन आरक्षित किया. 6 हज़ार गौठान बन गए हैं. 12 लाख क्विंटल वरर्मी कम्पोस्ट बनाया. किसान देख रहे हैं कि वर्मी कम्पोस्ट और रासायनिक खेती में क्या अंतर हैसीएम ने कहा छत्तीसगढ़ के किसान आर्गेनिक खेती की ओर जा रहे हैं. गांव के गौठानों में भी बिजली प्लांट होगा. सिर्फ किसी उद्योगपति का पावर प्लांट नहीं होगा. इस दौरान सीएम ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव क्यों बेचेगा सरसों तेल, हमारे गांव के गौठान में बेचा जाएगा सरसों तेल, हमारा किसान बेचेगा तेल. हर आदमी के हाथ में काम हो, रोजगार हो, विचार हो- यही शांति की अवधारणा गांधी की है.सीएम बघेल ने कहा कि साल भर से दिल्ली के बॉर्डर पर देशभर के किसान बैठे हैं. इमान की रोटी और इज़्ज़त की ज़िंदगी. ये मांग पूरी क्यों नहीं हो सकती. दुनिया में हर जगह सड़क पर उतरे हैं. सब इज़्जत की ज़िंदगी और इमान की रोटी खाना चाहते हैं. मैं सोचता हूं कि गांधी से ज़्यादा शांति पैदा करने वाला कोई व्यक्ति था क्या?
Chhattisgarh News Dhamaka Team
स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव //
18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता //
हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW
Read Next
February 7, 2025
छत्तीसगढ़ को मिला भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी… मणिपुर से IAS अभिजीत बबन पठारे का CG ट्रांसफर
February 7, 2025
मुख्यमंत्री से मिले सैन्य अधिकारी, छत्तीसगढ़ यात्रा को बताया अविस्मरणीय….सीएम विष्णुदेव बोले-…
February 7, 2025
ई-ऑफिस की दिशा में सरकार ने बढ़ाया कदम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रियों को लिखा पत्र…
February 6, 2025
नए DGP ने सीएम साय से की मुलाकात : मुख्यमंत्री ने नई जिम्मेदारी के लिए दी शुभकामनाएं, कानून व्यवस्था पर बल देने का दिया जोर
February 6, 2025
शिक्षक भर्ती विवाद पर हाईकोर्ट का नया आदेश, काउंसिलिंग में डीएड के साथ बीएड करने वालों को मिलेगा मौका, काउंसिलिंग अब 10 से
February 6, 2025
तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार तीन युवक गंभीर, हादसे के बाद रशियन युवती ने मचाया हंगामा, पुलिस हिरासत में युवक-युवती
February 6, 2025
दिल्ली चुनाव को लेकर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- 10 साल AAP ने किया धोखा, इस बार दिल्ली में बनेगी BJP की सरकार
February 5, 2025
सरकारी दफ्तरों में स्थानीय अवकाश घोषित, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी….
February 5, 2025
भाजपा नेता- एक्टर राजेश अवस्थी का निधन : हार्ट अटैक से गई जान, सीएम साय ने जताया दुःख
February 5, 2025
चुनावी रण में उतरेंगे सीएम साय : सभी 10 नगर निगमों में करेंगे रोड शो, 5 फ़रवरी को होगा आगाज
Related Articles
Check Also
Close
-
कोल स्कैम में सूर्यकांत तिवारी की 49.73 करोड़ की संपत्ति कुर्कFebruary 4, 2025