
संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा :- ग्राम छतौत में शिव मंदिर प्रांगण में ₹230000 का रंगमंच का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम छतौत सरपंच कविता अरविंद वर्मा विशेष अतिथि उपसरपंच डॉ जीवन साहू कार्यक्रम में गेंद राम साहू सेवा दास वैष्णव,लखन लाल साहू, बालाराम साहू,केदार वर्मा रामाधार साहू,सचिव मनहरण वर्मा,ओम मिश्रा (युवा नेता) मीना गायकवाड खिलेश्वरी धीवर कुसुम खांडा राजेंद्र,बिशरू वर्मा,अरविंद वर्मा की गरिमामई उपस्थिति में धूमधाम से भगवान शिव की पूजा अर्चना के पश्चात रंगमंच के लिए भूमि पूजन किया गया तत्पश्चात सरपंच पंच ग्राम वासियों द्वारा गौठान का निरीक्षण किया गया एवं जिला पंचायत सभापति द्वारा महिला स्व सहायता समूह से मुलाकात कर सरकार की योजना की जानकारी दी कार्यक्रम में पंच सरपंच बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं युवा वर्ग सम्मिलित हुए ज्ञात रहे कि 18 फरवरी को ग्राम छतौत में भगवान शंकर के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया गया।
