
रायपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 178 पदों के लिए छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा – 2020 की लिखित परीक्षा 5 दिसंबर को आयोजित की जाएगी .आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौंका दिया है . ऑनलाइन आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू होगा . अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तय है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 21 वन सरक्षक एवं 157 वन क्षेत्रफल के पदों पर भर्ती लिए 4 जून 2020 को विज्ञापन जारी किए थे . 16 जून 2020 से 15 जुलाई 2020 तक इसके लिए आवेदन लिए गए थे. लिखित परीक्षा 20 सितंबर 2020 की निर्धारित की गई थी . वेबसाइट पर अपलोड सुचना पत्र के अनुसार शैक्षाणिक अर्हता सबंध संशोधन के चलते 24 अगस्त 2020 को लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई थी . अब संशोधन के बाद पुनः आवेदन का अवसर दिया गया है वन क्षेत्रपाल के 157 सहायक वन सरक्षक के 21 पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगी .पाठ्यक्रम आयु , शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है त्रुटी सुधार का 31 सेऑनलाइन आवेदन में त्रुटी सुधार आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जा सकेगा . त्रुटी सुधार का मौंका एक बार ही मिलेगा ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटी साधर के लिए 100 रूपए शुल्क लिया जाएगा