
रायपुर,न्यूज़ धमाका :-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। हालांकि, इससे गर्मी से किसी भी प्रकार से राहत नहीं है। द्रोणिका के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि तापमान में किसी भी प्रकार से बदलाव के आसार नहीं है।
शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही बहुत से क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। इधर, राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का रहेगा।
राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह हल्के बादल छाने के साथ हवाएं चली। दोपहर होते-होते चिलचिलाती धूप की वजह से गर्मी में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। पौड़ी उपरोरा में 2 सेमी तथा कुछ क्षेत्रों में इससे कम बारिश दर्ज किया गया।