
नारायणपुर न्यूज़ धमाका /// भाजपा आज प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर जिसमे एक नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ किये जाने,धान की पूरी कीमत का भुगतान एक मुश्त हो व पिछला भुगतान भी तुरंत हो,केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाए गए एमएसपी का लाभ किसानो को मिले सहित किसानो की अन्य समस्याओ को लेकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा।