
स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी
भूपेश बघेल – विपक्ष अपने दल और अपनी स्थिति को देखें. किसी के घर में तांक-झांक ना करें.
दुर्ग जिले में सेलूद में आयोजित सहकारिता सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रमन सिंह की वो बातें याद आ रही है, जब वो कहते थे कि भूपेश सुबह तैयार होकर मीडिया से बात करते हैं, और उनके पास कोई काम नहीं है. आज यह बात रमन सिंह पर लागू हो रही है पुरंदेश्वरी कह चुकी है कि उनकी पार्टी में मुख्यमंत्री का अभी कोई चेहरा नहीं है. आज रमन सिंह की बात का जबाब देना मैं उचित नहीं समझता
भूपेश बघेल ने नेताओं के निधन पर जताया शोक
नेताओं के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि आज हमारे दो पूर्व साथी राजेन्द्र भाटिया और युध्दवीर सिंह जूदेव के जाने से अपूरणीय क्षति हुई है. दोनों के साथ काम करने का अवसर मिला, दोनों ही नेता बहुत ही सरल और मिलनसार रहे है. उनके प्रति अपनी शोक भावना व्यक्त करता हूं. मुख्यमंत्री बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी रवाना हुए
रमन सिंह ने यात्रा को लेकर कही ये यह बात
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री किसी को कुछ बताते नहीं है. पूछने पर कहते हैं कि मुझे नहीं बोलने कहा गया है. उनकी राहुल गांधी से क्या बात होती है. इसकी किसी को जानकारी नहीं है. सब अनुमान लगाते रहते हैं
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दौरे को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारण की वजह से वे दिल्ली जा रहे हैं. अपनी बहन आशा देवी का जन्मदिन मनाने के लिए वे दिल्ली गए हैं