रायपुर न्यूज़ कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुकदुर को तहसील और इन्दौरी और कुंडा को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री आज रात यहां अपने निवास कार्यालय में कबीरधाम जिले से आए प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिए प्रशासनिक इकाईयों का छोटी इकाईयों में पुनर्गठन किया जा रहा है. पौने तीन साल में प्रदेश में पांच नए जिले गठित किए गए, जिससे अब छत्तीसगढ़ में जिले की संख्या 27 से बढ़कर 32 हो गई है. इसी तरह तहसीलों की संख्या 147 से बढ़कर 222 हो गई है. इससे अपने काम के लिए जिला या तहसील मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को वहां रात्रि विश्राम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे उसी दिन अपने गांव लौट सकेंगे मुख्यमंत्री ने कवर्धा में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के संबंध में कहा कि केन्द्र से यदि नये मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति मिलती है तो कवर्धा में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किया जाएगा. इस वर्ष केन्द्र से मिली स्वीकृति के आधार पर प्रदेश में कांकेर, महासमुंद और कोरबा में तीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ दुर्ग के चन्दूलाल चन्द्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया गया है. उन्होंने कहा कि बोड़ला में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के साथ वहां पूर्व से संचालित हिन्दी मीडियम स्कूल भी संचालित होगा इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं सहित सभी वर्गों की आय में वृद्धि हो और उनका जीवन स्तर उन्नत हो सके. इसके लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, 52 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी सहित अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पशुओं के चारे के लिए लगभग 4 हजार गौठानों में लगभग 10 हजार एकड़ के रकबे में नेपियर और अन्य प्रजाति की घास लगाई गई है. इसी तरह वनों में भी लगभग एक हजार हेक्टेयर में घास लगाई गई है। वनों में पैदा होने वाली घास को साइलेज बनाकर गौठानों में पशुओं के चारे के लिए रखा जाएगा उन्होंने कहा कि गौठान समितियों को पूर्व में अधोसंरचना विकास के लिए 40-40 हजार रूपए की राशि दी गई थी. इस वर्ष धान की कटाई के पहले भी गौठान समितियों को राशि दी जाएगी. इस राशि से गौठान समितियां धान की कटाई के बाद किसानों के खेतों से पैरा इकट्ठा कर गौठानों में रखने की व्यवस्था करेंगे, जिससे गौठानों में आने वाले पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हो सके
Chhattisgarh News Dhamaka Team
स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव //
18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता //
हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW
Read Next
October 14, 2024
रोजगार दो नशा नहीं: कांग्रेस ने लांच किया पोस्टर, छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाएंगे 1200 से ज्यादा कार्यकर्ता
October 14, 2024
छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए बड़ी खबर : धान और मक्का बेचने के लिए 31 अक्टूबर तक करा लें पंजीयन
October 14, 2024
राजधानी में फूटा पाइप लाइन, भारी प्रेशर से बहा हजारों लीटर पानी
October 14, 2024
16 अक्टूबर को होगी साय कैबिनेट की 15वीं बैठक: धान खरीदी और राज्योत्सव की तैयारी समेत इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
October 14, 2024
संत समागम में शामिल हुए सीएम : भंडारपुरी मेले के लिए हर साल 20 लाख मिलेंगे, मेलास्थल के विकास के लिए भी लाखों की घोषणा
October 14, 2024
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी : खातों से 3 करोड़ का लेनदेन, मिले सिर्फ चार लाख
October 14, 2024
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात लाया गया रायपुर, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
October 14, 2024
दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
October 13, 2024
AK 47 की सुरक्षा में झारखंड से रायपुर लाया जा रहा गैंगस्टर अमन साहू, कारोबारी पर जेल से करवाई थी फायरिंग
October 13, 2024
छत्तीसगढ़ में कलाकारों के लिए खुलेगा बॉलीवुड का रास्ता: प्रदेश सरकार बनाएगी फिल्म सिटी, 250 करोड़ का प्रस्ताव
Related Articles
दुर्ग-विशाखापट्नम, बिलासपुर-नागपुर वंदेभारत को लेकर बड़ा अपडेट, आप पर पड़ेगा सीधा असर…
October 13, 2024
गरबा से आधी रात लौट रही युवती का घर के पास से अपहरण, फिर किया हत्या का प्रयास, ऑटो से भागकर पीड़िता ने बचाई जान
October 11, 2024
Check Also
Close