पलारी,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के पलारी में माउंट लिट्रा इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के द्वारा आज पलारी में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें स्कूली बच्चों के द्वारा लोगों को बेटी बचाने की अपील की गई।
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि लाखों बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता है या भ्रूण हत्या कर दी जाती है और जब बालिका बड़ी हो जाती हैं, उनके साथ भी शारीरिक मानसिक शोषण किया जाता है। बच्चो ने अपने नाटक के माध्यम से बताया कि आज बेटियां बोझ नहीं है,
आज की बेटियां भी बेटों की तरह अपने माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा बन सकती है अगर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने दिया जाये तो वे भी नौकरी में अच्छे पदों पर पहूंच सकती है। आय का श्रोत ला सकती है. वहीं, पिछले 10 सालों से 11 अक्टूबर का दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
लेकिन इस बार का गर्ल चाइल्ड डे खास हो गया है। इस बार यानी साल 2022 के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम है- ‘अब समय हमारा है- हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’। जिसको लेकर बच्चो ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया।