महासमुंद न्यूज़ धमाका // जिले के नगर पालिका सफाई कमांडो कर्मचारियों के साथ नशेड़ियों ने मारपीट की रात में सफाई करते वक़्त कुछ नशेड़ियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। मारपीट होने की खबर मुख्यालय गई।
लेकिन उनके ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसके बाद, कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पालिका में डटे हुए हैं। जिसके चलते महासमुंद मुंख्यालय मे सफाई पूरी तरह बंद पड़ा है। कर्मचारियों की मांग है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं तब तक सफाई काम शुरू नहीं होगा।