
बालोद न्यूज धमाका – बालोद जिले के रनचीराई थाना क्षेत्र के पौव्वारा गांव में 70 वर्षीय वृद्ध महिला की घर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृत महिला के कान कटे हुए और गले पर चोट के निशान पाए गए। साथ ही महिला के आभूषण भी गायब थे, जिससे हत्या और लूट की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह दो दिन में दूसरी हत्या का मामला है। दो दिन पहले देवरी थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय महिला की हत्या हुई थी। पुलिस अब दोनों मामलों की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले में 6 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी। शिक्षकों की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव कुछ दिन पुराना और सड़न की स्थिति में था। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान प्रकाश कुमार बंछोर, 19 वर्ष, पुत्र चंदन कुमार, ग्राम डमरू के रूप में की गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।