
बलौदा बाजार न्यूज धमाका – बलौदा बाजार जिले में एग्री स्टेक पंजीयन की अंतिम तिथि अब 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि अब तक 1 लाख 45 हजार किसानों का पंजीयन पूरा हो चुका है, जबकि केवल 15 हजार किसान शेष हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शेष किसानों का पंजीयन जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि निर्धारित समय से पहले अपना पंजीयन कर लें, ताकि उन्हें फसल संबंधित योजनाओं और अनुदानों का पूरा लाभ मिल सके।
एग्री स्टेक प्लेटफॉर्म:
एग्री स्टेक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो किसानों का एकीकृत डिजिटल डेटाबेस तैयार करता है। इसके माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं, कृषि ऋण, बीमा और बाजार संबंधी सुविधाओं का लाभ सीधे मिलता है। राज्य सरकार की मदद से किसानों को एक विशिष्ट किसान आईडी (Unique Farmer ID) प्रदान की जाती है।