सुखनंदन राठौड़ एटीएस, कीर्तन राठौड़ रायपुर ग्रामीण, तो लखन पटले रायगढ़ ए एस पी बनाए गए
रायपुर न्यूज़ राज्य पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. यह ट्रांसफर प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. सुखनंदन राठौड़ को एएसपी- एटीएस, रामगोपाल करियारे को ज़ोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अर्चना झा को एएसपी गौरेल,पेंड्रा, मरवाही, कीर्तन राठौड़ को एएसपी रायपुर ग्रामीण, अभिषेक वर्मा को एएसपी कोरबा और लखन पटले को एएसपी रायगढ़ बनाया गया है