राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने में कोंडागांव जिला बस्तर संभाग में प्रथम
बोर्ड परीक्षा में राज्यपाल पुरस्कार में 10 अंक तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने पर स्काउट गाइड को मिलता हैं 15 अंकों का बोनस रायपुर स्थित राजभवन में भारत स्काउट व गाइड छत्तीसगढ़ द्वारा राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण अलंकरण समारोह 08 सितंबर 2021 को संपन्न हुआ । छत्तीसगढ़ सहित कोंडागांव जिले के 33 स्काउट, गाइड, रोवर व रेंजर को राज्यपाल ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए।कोविड प्रोटोकॉल के कारण कोण्डागांव जिला की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा के रोवर रोशन कुमार पटेल को राज्यपाल श्रीमती अनुसूईया उइके के हाथों सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह में राज्यपाल के साथ-साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उपाध्यक्ष एवं विधायक शकुंतला साहू, राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राजेश अग्रवाल राज्य आयुक्त (स्काउट) प्रेम प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे । बस्तर सम्भाग में कोण्डागांव अव्वल – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बस्तर संभाग से राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने में इस वर्ष कोण्डागांव जिला प्रथम रहा । विगत तीन वर्षों में कोण्डागांव जिला से राज्य पुरस्कार परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्यपाल सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की संख्या 52 हो चुकी है । भारत स्काउट्स एवं गाइड में बोर्ड के परीक्षार्थियों को राज्यपाल पुरस्कार पर 10 अंक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार पर 15 अंक बोनस के रूप मे प्रदान किया जाता हैं ।
राज्यपाल ने की छात्रों को यूनीफार्म देने की घोषणा – स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल में पढ़ने वाले स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को हर साल यूनिफॉर्म देने की घोषणा की। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि भारत स्काउट गाइड संस्था बच्चों में अनुशासन और राष्ट्रीयता की भावना जागृत करता है । राजपाल ने कहा इस संगठन ने विविधता में एकता की भावना तथा वसुधैव कुटुंबकम की भावना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । भारत स्काउट एवं गाइड एक ऐसी संस्था है जो विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य करती है । स्काउट गाइड को कम सुविधा में तथा कठिन परिस्थितियों में स्वयं को डालकर जीवन जीने की कला सिखाई जाती है।यदि बच्चे में एक बार स्काउटिंग का बीज रोपित कर दिया जाए तो वह जीवन भर स्काउट बना रहेगा । 33 स्काउट गाईड का राज्यपाल ने किया सम्मान – जिले शाउमा विद्यालय दहिकोंगा के 04, गिरोला से 04 खालेमुरवेण्ड से 03, पिपरा से 04 विश्रामपुरी से 08, भंडार सिवनी से 03, मालगांव से 04, सिंघनपुर से 02, ओपन ग्रुप कोंडागांव से 01 कुल 33 स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त होने पर कोंडागांव जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला संघ अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला संघ सचिव बंगाराम शोरी, जिला संगठन आयुक्त ऋषभदेव साहू, शाउमावि दहिकोंगा टीपी जोशी, रोवर लीडर दशरथ लाल ध्रुव, रेंजर लीडर देशबती कौशिक स्काउट मास्टर ऋषिदेव सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्यामलाल कोर्राम, जिला सचिव चमन लाल शोरी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव, कब मास्टर पवन कुमार साहू, रोवर लीडर कोमल साहू, शैलेंद्र साहू ने हर्ष व्यक्त किया है।