कोण्डागांव की उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर उरन्दाबेड़ा स्थित बारदा नाला में 23 लाख रूपए की लागत से पुलिया निर्माण पूर्ण होने के फलस्वरूप इस दूरस्थ ईलाके के बड़ी आबादी को सुगम आवागमन की सुविधा मिल रही है।
कलेक्टर ने दिये थे विषेष निर्देष – कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा इस पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृति देने सहित त्वरित कार्य प्रारंभ कर निर्माण कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिये गये । इस निर्माण की मॉनिटरिंग करने वाले एसडीओ आरईएस फरसगांव एनके नागवंशी बताते हैं कि मनरेगा एवं डीएमएफ के अंतर्गत 23 लाख रूपए की लागत से निर्मित बारदा नाला पुलिया निर्माण को आरंभ करने के दौरान पानी के सीपेज और निर्माण सामग्री की उपलब्धता के लिए दिक्कत होने के बावजूद अनवरत निर्माण चालू रखा गया। वहीं नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का परिपालन कर इस पुलिया निर्माण को दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में पूर्ण कर लिया गया है।
इन गांवों को मिला लाभ – बड़ेडोंगर से उरन्दाबेड़ा-फुंडेर मार्ग पर बारदा नाला पुलिया बन जाने से इस क्षेत्र के कोनगुड़, हाटचपई, बड़ेओड़ागांव, बोकराबेड़ा, फुंडेर ईत्यादि करीब 20 गांवों के 11 हजार से अधिक आबादी को सुगम आवाजाही के लिए सहूलियत हो रही है।
हाटचपई सरपंच बसनी दुग्गा – यह सड़क मार्ग इस दूरस्थ ईलाके के लिए जीवनरेखा है और बारदा नाला पुलिया निर्मित होने से क्षेत्र के लोगों को उप तहसील मुख्यालय बड़ेडोंगर सहित ब्लाक मुख्यालय फरसगांव और जिले तक आने-जाने के लिए अत्यंत सुविधाजनक साबित हो रही है। अब इस ईलाके मंे खाद्यान्न भंडारण, एम्बुलेंस की पहुंच सहित छात्र-छात्राओं को स्कूल-कॉलेज आने जाने के लिए आसानी हो रही है। उन्होने उक्त पुलिया निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए। इसे दूरस्थ क्षेत्रे के लोगों की सुविधा के लिए सरहनीय पहल निरूपित किया।