अंबिकापुर न्यूज़ धमाका /// भट्टी रोड स्थित व्यवसायी ऋषि सिंह उर्फ टीनू के घर मंगलवार की सुबह जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज टीम ने दबिश दी। जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट के 12 सदस्य कार्रवाई करने अंबिकापुर पहुंचे हैं। इस दौरान टीम ने व्यवसायी के घर के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर भी दबिश दी है।
कार्रवाई के दौरान टीम जीएसटी संबंधित दस्तावेजों की जांच की। डिप्टी कमिश्नर की मौजूदगी में यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस दौरान जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखा। फिलहाल कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों ने मीडिया के समक्ष जानकारी साझा नहीं की है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी ने जीएसटी का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग को मिली थी।
जिसके बाद सेंट्रल टीम ने मंगलवार को व्यवसायी के घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर जीएसटी संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि व्यवसायी ऋषि सिंह उर्फ टीनू विभिन्न कार्यों की ठेकेदारी करते हैं। साथ ही उनका सब्जी और डेयरी का भी बड़ा करोबार है।