स्वच्छता के नारे लगाए गए व स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत माॅडल ग्राम कोकोड़ी के प्राथमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुनागाँव जोन की टीम अंगना मा शिक्षा किबई बालेंगा के संकुल समन्वयक, प्राथमिक शाला कोकोड़ी के छात्र, छात्राएं और शिक्षक, मालाकोट ,बुढ़ाकसा ,बनजुँगानी, खालेपारा के शिक्षक और कन्या आश्रम कोकोड़ी के शिक्षिकाओं के द्वारा मिलकर स्वच्छता रैली निकाली गई। इस रैली को ग्राम के हर गली मोहल्ले से निकाला गया, स्वच्छता के नारे लगाए गए व स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
छात्रों और शिक्षको ने साफ किये हैण्डपम्प
रैली के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सामूहिक हैण्डपंपो पर गंदगी देख शिक्षकों और छात्रों के द्वारा नाली साफ कर ग्रामवासियों को समझाईष दी गयी। स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया। बुनागाँव जोन अंगना मा शिक्षा नोडल अधिकारी रोशन सहारे और किबई बालेंगा संकुल समन्वयक सुकमन नेताम के द्वारा अभिभावकों, ग्रामवासियों से स्वच्छ रहने और कोविड नियमों के पालन के साथ सामाजिक दूरी, नियमित साबुन से हाथ धोने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया गया।
ग्रामीणों को दिलायी स्वच्छता की शपथ
जगह-जगह लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय स्वच्छता, समुदाय जागरूकता और स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बताया गया साथ ही स्वच्छता के लिये शपथ दिलाई गई। शिक्षक सूरज नेताम और राजकुमार यादव के द्वारा बच्चों को हाथ धुलाई के छह तरीके को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में अंगना मा शिक्षा बीआरजी श्रीमती प्रीति गोस्वामी, कुंती नाग, शिक्षिका कांति माला डेविड, शिक्षक डुलेष्वर प्रसाद देवांगन, सुखदेव कुमेटी, कपिल पट्टावी, जयलू मरकाम और प्रथम एजुकेशन से संजय सेठिया का विशेष सहयोग रहा।