कोंडागांव न्यूज़ जिला अक्षय ऊर्जा विकास की सौर सुजला योजना आम लोगों के लिये लाभदायक सावित हो रही है। इस योजना से प्रदाय सोलर पम्पों ने कृषकों के समक्ष सिंचाई का बेहतरीन विकल्प दे दिया है, जो उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से किसानों की मनोवृत्ति में परिवर्तन आया है।
पडौसी किसान को देख कर किया क्रेडा में आवेदन
सोलर पम्प लगने के पूर्व शेषराम के समक्ष सिंचाई की बड़ी समस्या थी। इसके लिए उसे लगभग 4-5 सौ मीटर दूर से अस्थाई बिजली कनेक्शन के माध्यम से सिंचाई की जुगत करनी पड़ती थी, फिर उनके पड़ोसी किसान अर्जुन राम द्वारा क्रेडा के माध्यम से लगाये गये सोलर पम्प और उससे सिंचाई की सुलभ सुविधा को देखकर उन्होंने वर्ष 2019-20 में विभाग में सोलर पम्प लगाने के लिये आवेदन दिया।
खर्च हुये सिर्फ 16 हजार
जिसमें शेषराम के हिस्से मात्र 16 हजार रूपये का खर्च आया और शेष राशि अनुदान के रूप में विभाग द्वारा वहन किया गया और पिछले वर्ष उन्होंने शुरूवाती फसल के रूप में मक्का लगाया। जिसमें उन्हें लगभग 50 हजार रूपये का शुद्ध लाभ हुआ। इससे उत्साहित होकर इस वर्ष उन्होंने अपने 05 एकड़ की भूमि में धान के साथ-साथ करेला और मिर्च की फसल भी लगाई है।
अब लेने लगे दो फसलें
वर्तमान में शेषराम आत्मविश्वास के साथ रबी एवं खरीफ की दोनों फसलें ले रहे हैं और दोनों सीजन में धान, मक्का, मिर्च, बैगन, टमाटर सहित अन्य साग-सब्जी की खेती की जा रही है और सबसे बड़ी बात है कि अब उनकी वार्षिक आय 05 से 06 लाख रूपये हो गई है। इसी की बदौलत शेषराम द्वारा इसी वर्ष ट्रेक्टर भी खरीदा है।
शेषराम से दस किसान और हुये प्रेरित
शेषराम की कृषि क्षेत्र में सफलता से प्रेरणा लेकर गांव के ही आठ दस किसानों ने भी सौर सुजला योजनांतर्गत सोलर पम्प लगाया है। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजनांतर्गत इस वर्ष 6348 नग सोलर पम्प जिले में स्थापित किये गये हैं। शेषराम यादव अपनी उपलब्धि से परिवर्तन की ओर अग्रसर होने वाले कृषकों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।