
पंचकूला न्यूज़ 25 अगस्त 2017 को डेरा प्रमुख को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला व सिरसा में हिंसा भड़क गई थी. सिरसा में पुलिस फायरिंग में कई लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में षडयंत्र रचने व देश द्रोह के आरोप में डेरा प्रबंधन कमेटी से जुड़े आदित्य इन्सां, डा. नैन, डेरा प्रमुख की मुंह बोली बेटी हन्नीप्रीत सहित अन्यों पर मामले दर्ज किए गए थे गुरमीत राम रहीम को रणजीत सिंह हत्याकांड में अब 18 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. सीबीआई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. सुनवाई के दौरान राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट रूम से जुड़ा. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा मंगलवार को पंचकूला में फैसला सुनाया जाना था, मगर इसे सुरक्षित रख लिया गया है. देर शाम यह जानकारी वकीलों की ओर से दी गई है