कोंडागांव में आज विश्व आत्महत्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुवर के आदेशानुसार एवं सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय बसाक, डीएचओ डॉ. अमृत ,जिला नोडल अधिकारी डॉ आदित्य कुमार चतुर्वेदी जिला कार्यक्रम प्रबंधक कु.सोनल ध्रुव के निर्देशानुसार जिला अस्पताल कोंडागांव में आत्महत्या रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य परामर्श शिविर एवं हस्ताक्षर कैपेन का आयोजन किया गया।
तथा आत्महत्या रोकथाम से सम्बंधित लक्षण की पहचान एवं रोकथाम के लिये मरीज एवं उनके परिजनो को क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट कु.मधु बघेल ,साइकेट्रिक नर्स देवव्रत कुमार जैन ,कम्युनिटी नर्स कु. सोनल तालुकदार ,साइकेट्रिक सोशल वर्कर विरेंद्र कुमार केला द्वारा जानकारी प्रदान की गई ।
महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरीमें हुयी कार्यषाला – विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी वार्ड में हायर सेकेण्डरी स्कूल में आत्महत्या रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें षिक्षकों और छात्रछात्राओं ने षिरकत की। आत्महत्या के कारणांे और निवारणों पर वैज्ञानिक तरीके से प्रकाष डाला गया।