
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// अंजोरा पुलिस चौकी में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन महीने बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।पीड़िता की शिकायत पर जुलाई महीने में यातायात महिला टीआई भारती मरकाम ने एफआईआर दर्ज की। इसके बाद जांच एसआई देवशरण सिंह कर रहे थे। पीड़िता ने कार्रवाई नहीं हुई को तत्कालीन सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल से शिकायत की। अंजोरा पुलिस ने 34 वर्षीय महिला की शिकायत पर नंदकुमार निषाद, उसके साथी ठोकेश्वर साहू, परशुराम साहू, मेघनाथ ठाकुर, सोनू उर्फ खोमेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 376, 376(छ) के तहत केस दर्ज किया था।गुरुवार 21 अक्टूबर को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।