
शिवपुरी न्यूज़ धमाका ///जंगल में लड़की बीनने गए पति-पत्नी को तीन बदमाशों ने पहले बंधक बना लिया। उसके बाद पति के सामने तीनों ने महिला का सामूहिक दुष्कर्म किया। दरिदों ने इस घिनोनी वारदात को अंजाम देने से पहले पति-पत्नी की जमकर पिटाई की। घटना में महिला का हाथ तक फ्रैक्चर हो गया।ग्राम बड़ी बामोर निवासी दंपति साथ में घाटी ऊपर क्षेत्र में स्थित सुलार के जंगल में लकड़ियां बीनने गए थे। लकड़ी लेकर आते समय उन्हें तीन बाइक सवार युवक मिले। तीनों ने पति-पत्नी को रोका और जंगल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उधर और लकड़ियां पड़ी हैं, वहां से लकड़ियां बीन लो। पति-पत्नी ने जब यह कहा कि उन्हें और लकड़ियां नहीं चाहिए तो तीनों ने उनकी लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू कर दी।एक बाइक चालक वहां आ गया। उसने जब मारपीट का कारण पूछा तो तीनों आरोपियों ने उसको डरा धमका कर वहां से भगा दिया। इस दौरान तीनो आरोपी पति की मारपीट करते रहे।
मौका पाकर पीड़िता वहां से भागी तो दो आरोपी उसका पीछा कर उसे पकड़कर वापस जंगल के अंदर ले आए। इसके बाद आरोपियों ने पति के हाथ पैर बांध कर उसे बंधक बना लिया। आरोपियों ने पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया। इससे गुस्से में आकर आरोपियों ने उसके हाथ पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद तीनों ने महिला के साथ उसके पति के सामने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।