
न्यूज़ धमाका :-हम लोगों को अपने आसपास समाज ,परिवार और अपने परिवेश के लोगों के बीच किसी भी प्रकार के मानवाधिकार हनन की घटना पर निश्चित रूप से उसका विरोध करना चाहिए। मुझे क्या करना है, अमुक आदमी को कोई लूट रहा है।
मार रहे हैं या उसके साथ कुछ भी गलत कृत्य हो रहा है तो इस पर निश्चित रूप से परिस्थिति अनुसार प्रतिकार होना आवश्यक है। व्यक्ति को भी अपनी प्रतिरक्षा में प्रतिरोध करना आवश्यक है। यही मानवाधिकार है। हम मानवाधिकार एसोसिएशन के सदस्य होने के नाते हमारा सिद्धांत होना चाहिए कि जो एक व्यक्ति का मानवाधिकार है वही तो हमारा कर्तव्य है।
उक्त उद्गार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर ने नगर के जूना बिलासपुर स्थित सुरेश सिंह बैंस के निवास पर हुई एक बैठक में व्यक्त किए। विदित हो कि तोमर का आज ही संक्षिप्त प्रवास में प्रयागराज से नगर आगमन हुआ है। बैठक का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया।