रायपुर न्यूज़ धमाका – राज्य में अमृत सरोवर योजना के तहत संवारे गए तीन हजार तालाबों के तट पर ध्वजारोहण किया जाएगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अमृत सरोवर स्थल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में ग्राम के सरपंच और अन्य प्रमुख सदस्यों- ग्रामीणों की उपस्थिति में नाटक, नृत्य, गीत, संगीत, स्वच्छता अभियान, सामूहिक परिचर्चा, रैली, मेला, माध्यम से विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
अमृत सरोवर योजना, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। 15 अगस्त 2023 तक प्रदेश में 2,100 अमृत सरोवर बनाने थे। इस लक्ष्य के मुकाबले 2,916 तालाबों को संवारने का काम पूरा कर लिया गया है। गांव से लेकर शहर में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण किया गया है। बरसात के इस मौसम में अमृत सरोवरों में लबालब पानी भरा हुआ है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों के तट पर ध्वजारोहण का निर्देश जारी किया है। इसकी तैयारी की जा रही है। पर्यावरणीय पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षित रखने सरोवरों के आस-पास बड़े पैमाने पर पौधे भी लगाए जाएंगे। अमृत सरोवरों के किनारे नीम पीपल, कटहल, जामुन, बरगद आदि के पौधे लगाए गए। वहीं फूलदार पौधे जाएंगे।
ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने कहा, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमृत सरोवर के तटों पर ध्वजारोहण कराने की तैयारी की जा रही है।