
जम्मू कश्मीर न्यूज़ धमाका /// कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने बुधवार को पांच आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन अब सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की मदद करने वाले तीन लोगों को जम्मू शहर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जम्मू पुलिस ने सिधरा ब्रिज इलाके में आतंकी गुर्गों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 43 लाख रुपये नकद बरामद किए। इस पैसे को आतंकियों के सहयोगी पंजाब से दक्षिण कश्मीर ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नगरोटा थाने में गैर-कानूनी सरगर्मी (रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है। जम्मू के एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए नाके पर चेकिंग बढ़ा दी थी, इसी दौरान सिधड़ा ब्रिज पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।