
भिलाई,न्यूज़ धमाका:-निगम की कुर्की टीम सोमवार को पुलिस बल के साथ 11 स्थानों पर कुर्की के लिए पहुंची। कुर्की के भय से लोगों ने बकाया टैक्स पटा दिया। निगम की टीम ने सोमवार को 8,33,166 रुपये संपत्तिकर की वसूली की। निगम प्रशासन ने बकायादारों को 31 मार्च तक टैक्स पटाने की अपील की है। 31 मार्च के बाद अधिभार देना होगा।
गठित टीम ने नेहरू नगर जोन क्षेत्र में कार्रवाई की। निगम प्रशासन ने बकायेदारों को कई बार टैक्स जमा करने का नोटिस दिया था। इसके बावजूद भी संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर अब निगम सख्ती कार्रवाई कर रही है।
जोन एक नेहरू नगर के सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर नेहरू नगर क्षेत्रांतर्गत पिछले 15-20 वर्षो से संपत्ति कर जमा नही करने वाले ऐसे बड़े बकायादार जिन्हे कुर्की वारंट जारी किया गया है। इनसे संपर्क कर बकाया संपत्तिकर की राशि वसूलने के लिए टीम पहुंची और राशि की वसूली गई। इसमें रवि कंस्ट्रक्शन से 1,02,525 रुपये चेक के माध्यम से जमा किया।
कल्पना शुक्ला ने 96,614 रुपये, उर्मिला अग्रवाल ने 67,819 रुपये जमा किया। रीता राज ने 78,669 रुपये, सुमन कुमार कथूरिया ने 30,015 रुपये चेक के माध्यम से जमा किया। राकेश स्वर्णकार ने 90,000 रुपये, रामनिवास शर्मा ने 1,95,499 रुपये, मुर्तजा मियां ने 40,248 रुपये, प्रिया दास टंडन ने 39,518 रुपये, सावित्री देवी ने 51,535 रुपये तथा दिनेश यादव ने 40,697 रुपये नगद जमा किया। कुर्की दल के पहुंचने पर कुछ लोगों ने कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए राशि जमा कर मोहलत की मांग भी की है और निर्धारित समय अवधि में राशि जमा करने का विश्वास दिलाया है।