
बालोद न्यूज़ धमाका /// जिले के डौंडीलोहरा ब्लॉक का है. एक पीड़िता और उसके परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत देवरी थाने में की है.गांव में 35 वर्षीय महिला पिछले कुछ वर्षों से अपने पति से अलग रहती है.पति से उसे एक 10 साल की बेटी भी है, जो उसके साथ रहती हैपति से अलग होने के बाद आरोपी दानी कुमार से वो करीब आई. दोनो में नजदिकियां बढ़ी और दोनो ने एक-दूसरे के साथ कई बार संबंध बनाएं.आरोपी आने वाले बच्चे और उसकी बेटी का ख्याल रखने का झांसा देता रहा.जब महिला गर्भवती हो गई तो आरपो ये कह रहा है कि गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376 (2)(एन) के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है