
बस्तर न्यूज़ धमाका /// पुलिस ने गुरुवार को 180 लीटर गोवा व्हिस्की की 1000 बोतलों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।मध्यप्रदेश में बनी शराब की छत्तीसगढ़ में अवैध तस्करी जारी है। तस्कर बस्तर में इस शराब की सप्लाई करने वाला था। पुलिस ने 20 कार्टून शराब (एक कार्टून में 50 बोतल) के साथ तस्कर को पकड़ा है।पुलिस को सूचना मिली थी कि बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। इसके आधार पर एक टीम गठित की गई थी। मुखबिर के बताए गए पते के आधार पर ग्राम गढ़िया के मारीगुडापारा में एक व्यक्ति के घर भेजा गया था। यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने पंडरु कश्यप के घर की तलाशी ली। इस दौरान घर के पीछे बाड़ी में झाड़ियों के बीच 20 कार्टून गोवा व्हिस्की शराब बरामद किया गया।नगर पुलिस अधिक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि, शराब की कीमत लगभग 1 लाख 5 हजार रुपए है। पंडरु इस शराब की इलाके में सप्लाई करने वाला था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है