
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- न्यायधानी के तखतपुर क्षेत्र के अराईबंद के प्राकृतिक नाला को कब्जा से मुक्त कर दिया गया है। अब भूमफिया राजस्व विभाग और सत्ता पक्ष के नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। प्लाट निर्माण व खरीदी-बिक्री पर लगी रोक को हटवाने की मांग कर रहे हैं। मंत्रियों के करीब रहने वाले नेताओं को प्रलोभन भी दिया जा रहा है। वहीं, तखतपुर एसडीएम की इस कार्रवाई से भूमफिया में हड़कंप मच गया है। इस इलाके दर्जनों जगह पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। प्रशासन अब धीरे-धीरे सभी जगह कार्रवाई शुरू करेगा।