
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल जी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलानी को हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर विधानसभा का प्रभारी बनाया गया था
और राम गिंडलानी एवं उनके साथी निखिल मांडले लगातार 25 दिनों तक धर्मपुर विधानसभा के सभी 3 ब्लॉको में सघन दौरा एवं प्रचार प्रसार और संघठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर के पक्ष में मतदान करने का अपील किये और आज 8 दिसंबर 2022 को उस मेहनत का परिणाम आया और गिंडलानी जी की मेहनत रंग लायी धर्मपुर में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने 7 बार के विधायक एवं वर्तमान में मंत्री रहे महेंद्र सिंह के सुपुत्र रजत ठाकुर को 2807 मतों से पराजित कर धर्मपुर विधानसभा सीट पर कब्जा किया ,
जानकारी के मुताबिक गिंडलानी जी ने ही धर्मपुर विधानसभा में 3 बार लगातार चुनाव हारे चन्द्रशेखर को इस बार भी टिकिट दिलाने और उन पर पार्टी को भरोसा जताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया था और आज जिसका परिणाम यह रहा कि धर्मपुर में कांग्रेस की जीत हुई , जिसके बाद गिंडलानी जी ने सभी धर्मपुर की जनता जनार्दन के प्रति आभार प्रकट किया और चंद्रशेखर जी को ढेर सारी बधाई दी है ।