शेर सिंह बांदे थाना प्रभारी महासमुंद – आरोपी को गरफ्तार कर जांच की जा रही है
गिरफ्तार आरोपी
महासमुंद न्यूज़ 8 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी युवक ने किया चॉकलेट और बिस्किट का लालच देकर किया बच्ची को बहला-फुसला कर दुष्कर्म किया महासमुंद के शहर के नयापारा वार्ड नम्बर 5 की घटना बच्ची अपने नानी के घर में रहती है मासूम 30 सितंबर की दोपहर की है घटना बच्ची की माँ के रायपुर से लौटने पर जब बच्ची ने आपनी मां से सारी घटना बताई ।बच्ची के साथ सिटी कोतवाली मे पहुंच करमामले का खुलासा किया।परिजन मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे कोतवाली मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी कान्हा सोना को किया गिरफ्तार कर के आपराध मे धारा 376(क)(ख) व (4)(8) पास्को एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया। पुलिस मासूम की मुलाहिजा कर विवेचना में जुटी