
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- कोरोना की रोकथाम कम होते ही अब एक बार फिर से सिनेमाघरों की रौनक लौटने लगी है। राज्य शासन ने भी अब सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्सों में 50 फीसद क्षमता की मंजूदी दे दी है। मल्टीप्लेक्सों व सिनेमाघरों में अभी राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर की बधाई दो और साउथ के सुपर स्टार रवि तेजा की खिलाड़ी रिलीज हुई है। संचालकों का कहना है कि भले ही अभी ज्यादा फिल्में नहीं हैं, लेकिन 50 फीसद क्षमता में भी 70 से 75 फीसद फुल हो रही है। इसे काफी अच्छा रिस्पांस कहा जा सकता है।
मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना है कि दोनों ही फिल्में काफी पसंद भी की जा रही हैं। आने वाले दिनों में और भी बड़ी फिल्में रिलीज होने को तैयार है। टिकटों में किसी भी प्रकार से बढ़ोतरी नहीं हुई है। साथ ही दर्शकों को खींचने के लिए लुभावने आफर भी दिए जा रहे हैं। इसके तहत दोस्तों और परिवार के छोटे समूहों के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग की पेशकश भी की जा रही है। इसके साथ ही फूड में भी आनलाइन आर्डर की व्यवस्था है।