
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- छत्तीसगढ़ राज बनने का सपना जो हमारे पुरखों ने देखा था या जो उस समय लोगों ने जन्म लिया था छत्तीसगढ़ पहले या छत्तीसगढ़ बनते समय जिसने जन्म लिया था उस समय उम्र 20 22 साल होगी एक सपना उनके घर वालों ने या हमारे पुरखों ने देखा तो सपना नजर होता दिख रहा है ओर बेरोजगारी 1% से भी कम छत्तीसगढ़ में है।
जिस प्रकार से 5 लाख लोगों को अलग-अलग विभाग में लोक सेवा आयोग के माध्यम से व्यापम के माध्यम से शिक्षा विभाग के माध्यम से पुलिस की भर्तियों में अलग-अलग महा विश्वविद्यालय खोलकर अलग अलग तरीके से चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज फिर से शुरुआत करके अलग-अलग 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार लगाने का काम किया मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव हूं अलग अलग प्रांत में काम करने का अवसर मिलता है।