
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में पेशेवर खेलों को बढ़ावा देने, प्रदेश के कमजोर व पिछड़े क्षेत्रों के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के उद्देश्य से टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता होगी।
तीन संभागों के खिलाड़ी खेलेंगे
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से झीरमघाटी शहीदों की स्मृति में अविनाश छत्तीसगढ़ टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रदेश के तीन संभागों में एक साथ कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के मैच दुर्ग के भिलाई सेक्टर 1 के क्रिकेट स्टेडियम में 27 से 13 मार्च तक खेल होगा।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 से 12 मार्च व बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 4, 6, 8 एवं 10 मार्च तक आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में लीग मुकाबले के कुल 32 मैच खेले जाएंगे, जिसका शुभारंभ 27 फरवरी को सायं 7 बजे सीएम बघेल भिलाई में करेंगे।