
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री की तानाशाही उजागर अरुण साव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सवाल करने वालों से मुख्यमंत्री के संवाद की शैली और व्यवहार पर घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि यह हेट मुलाकात कार्यक्रम है बेमेतरा की घटना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जनता के सवालों के जवाब देना मुख्यमंत्री की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है लेकिन मुख्यमंत्री जनता को धमका रहे हैं मुख्यमंत्री द्वारा एक युवा के सवाल पर भड़ककर मंच से उसे धमकाना, उससे जबरिया माइक छिनवाना कौन सा भेंट मुलाकात हो सकता है यह तो हेट मुलाकात है,
जिसमें मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाले के प्रति घृणा झलक रही है यह पहली बार नहीं हुआ है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के सवालों का संतोषजनक जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं तो वे जनता के सामने जा क्यों रहे हैं जनता ने जिसे चुना है उससे जवाब तलब करने और स्थितियों के मद्देनजर आरोप लगाने का हक जनता को है कुंठित मानसिकता के तहत प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाने वाले भूपेश बघेल खुद पर जनता द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर तिलमिला क्यों जाते हैं। उनकी बदहवासी सामने आ रही है,
वे तानाशाही व्यवहार प्रदर्शित कर रहे हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किसी को धमकाते हुए कहना कि कभी तुम्हारे बाप ने मुख्यमंत्री से बात की है तुम्हारी मां ने कभी मुख्यमंत्री से बात की है दुर्भाग्यपूर्ण है एक तो यह प्रायोजित कार्यक्रम है यदि किसी को मौका मिल जाता है कि वह मुख्यमंत्री से गैर प्रायोजित सवाल पूछ ले तो मुख्यमंत्री उसे धमका रहे हैं कोई युवा यदि उनसे भर्तियां बढ़ाने और संविधान के विपरीत काम न करने की बात कहने का साहस कर रहा है तो इसमें धमकाने की क्या बात है इसके पहले भी एक युवती को धमकाते हुए कह चुके हैं कि ऐ लड़की राजनीति मत कर हर जगह मुख्यमंत्री धौंस दिखा रहे हैं यह उनकी तानाशाही का प्रमाण है।