फ्रांस की राजधानी पेरिस में तीन दिनों तक चली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की मीटिंग के बाद ये फैसला किया गया है
अभी ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान, FATF की बैठक में फैसला, टर्की भी इस लिस्ट में शामिल । फ्रांस की राजधानी पेरिस में तीन दिनों तक चली फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की मीटिंग के बाद ये फैसला किया गया है कि पाकिस्तान को अप्रैल 2022 तक ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा। FATF के प्रेसिडेंट मारकस प्लिइर ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार ने एक्शन प्लान के 34 में 30 प्वाइंट पर काम किया है, और ग्रे सिल्ट से बाहर होने के लिए उसे बाकी के 4 प्वाइंट्स पर भी काम करना होगा। पाकिस्तान को पहली बार जून 2018 में इस लिस्ट में डाला गया था। पाकिस्तान की खस्ता अर्थव्यवस्था को फिर झटका लगा है। FATF ने अगले 6 महीने के लिए उसे फिर से ग्रे लिस्ट में ही रखा है। तब से कई बार वो लिस्ट से बाहर आने के प्रयास कर चुका है और हर बार असफल रहा है। आतंकी संगठनों को मिलने वाली आर्थिक मदद और मनी लॉन्ड्रिंग पर रोक लगाने में असफल रहने की वजह से पाकिस्तान को इस लिस्ट में डाला गया था। इसके साथ ही FATF के प्रेसिडेंट मारकस प्लिइर ने मॉरिशस और बोत्सवाना को ग्रे लिस्ट से बाहर होने पर बधाई दी। वहीं FATF की ताजा ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान के अलावा टर्की, माली और जॉर्डन शामिल हैं।