गरियाबंद,न्यूज़ धमाका :- गरियाबंद में आज हिंदू रक्षा मंच के तत्वावधान में नगर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को लेकर नगर में सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। पूरा नगर भगवा रंग से सज धज के तैयार है।
हिंदू रक्षा मंच द्वारा नगर के मुख्य सड़कों को केसरिया तोरण और ध्वज से सजाया गया है। चौक-चौराहों पर भगवान श्रीराम के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। हिंदू रक्षा मंच ने बताया कि शोभा यात्रा दोपहर तीन बजे श्रीरामजानकी मंदिर से निकल तिरंगा चौक, सदर बाजार, मानस चौक, सुभाष चौक, यादवपारा, बजरंग चौक से होते हुए पुनः तिरंगा चौक से होकर श्रीरामजनकी मंदिर पहुंच पूर्ण होगी।
इसके पहले श्रीरामजानकी मंदिर में सुबह से चौबीस घंटे का जाप किया जाएगा। दोपहर भंडारा के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में रथ में भगवान श्रीराम-जानकी की प्रतिमा, भगवान राम की भव्य प्रतिमा के साथ ही डीजे, धुमाल, अखाड़ा दल भी शामिल होगा। इसके पहले शोभा यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था और लेकर शनिवार शाम नगर के सिटी कोतवाली में शांति बैठक की हुई।
बैठक में एसडीएम विश्वदीप यादव, एसडीओपी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, चैंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी और समाजसेवी मौजूद थे। इस अवसर पर रामनवमी के साथ ही रमजान और गुड फ्राइडे को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रशासनिक अमले ने नगरवासियों से शांतिमय ढंग से त्योहार के आयोजन की अपील की। प्रशासन ने कहा कि त्योहार के दौरान आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावारण बना रहे। किसी प्रकार की विवाद की स्थिति न बने इसका सभी ध्यान रखे। समिति द्वारा टैंकर के माध्यम से मुख्य मार्गों पर पानी, सफाई व्यवस्था, उन मार्गो में बन रहे भवन का सामान बिखरा हुआ है उसे व्यवस्थित करने की बात रखी गई।
बताया गया कि इस जुलूस में बैठक में प्रशासनिक अमले में आश्वस्त किया कि शोभायात्रा के प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। शोभा यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले विद्यृत तार को ऊंचा किया जाएगा, मार्ग में सड़क किनारे वाहनों का जमावड़ा नहीं होगा, इसके साथ ही कुछ देर के लिए भारी वाहनो का प्रवेश भी निषेध किया जाएगा।