छतीसगढ़नारायणपुर

मुठभेड़ में 18 लाख की 3 ईनामी महिला नक्सली ढेर, पुलिस ने की शिनाख्ती, बीजीएल लांचर और विस्फोटक सामग्री भी जब्त

नारायणपुर न्यूज़ धमाका – सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाओ अभियान’ के तहत् उत्तर बस्तर डिवीजन क्षेत्रान्तर्गत नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती हचेकोटी, छिंदपुर, बिनागुण्डा, पांगुड़ के जंगल में लगातार 72 घंटों तक अभियान चलाया था। इसमें 3 वर्दीधारी महिला ईनामी नक्सली मारी गई थी। पुलिस ने 18 लाख की 3 ईनामी महिला नक्सलियों की शिनाख्ती की है।

मुठभेड़ में मारी 5-5 लाख के 2 ईनामी और 8 लाख की वर्दीधारी महिला माओवादियों की शिनाख्ती हुई है। मृत माओवादियों का उत्तर-बस्तर डिवीजन के अन्तर्गत एसीएम & PLGA Coy No5 के रूप में पहचान हुई है। मौके से 303 राइफल, 315 राइफल, बीजीएल लांचर, भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई।

मारी गई नक्सली

  • लक्ष्मी, पद- PLGA Coy No 5, उत्तर बस्तर डिवीजन, निवासी मल्कानगिरी जिला, ओडिशा, ईनामी- 8 लाख।
  • सविता, पद- ACM (Area Committee Member), परतापुर एरिया कमेटी , उत्तर बस्तर डिवीजन, मानपुर-मोहाला जिले के निवासी, ईनामी- 5 लाख।
  • शांता, पद- ACM (Area Committee Member), परतापुर एरिया कमेटी, उत्तर बस्तर डिवीजन, बीजापुर जिले के निवासी, ईनामी- 5 लाख।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!