
धमतरी न्यूज धमाका – जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बीच सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन नाबालिग छात्रों की मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक़, घटना कुरुद थाना क्षेत्र के चर्रा गांव का है. मोगरा निवासी प्रीतम चंद्राकर(17), मयंक ध्रुव(16), चर्रा निवासी हुनेंद्र साहू(14) और बानगर निवासी अर्जुन यादव(16) चारों दोस्त स्कुल के बाद ट्रैक्टर लेकर घूमने निकले थे. सभी नौवीं कक्षा में पढ़ते थे. चारों की उम्र 14-15 साल के बीच बताई जा रही है. बुधवार को सभी स्कूल के लिए निकले थे लेकिंन दोपहर 2-3 बजे के बीच चारों दोस्त चौड़ा रोड पर स्थित नवोदय स्कूल से एग्रीकल्चर कॉलेज गए.
ट्रैक्टर अर्जुन यादव चला रहा था. वहीँ, मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर पीछे बैठे हुए थे. इसी बीच NH-30 के पास चौड़ा रोड पर उन्हें एक लड़की दिखी जिसे देखने के बाद उन्होंने कट जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गयी. ट्रैक्टर के नीचे चारों युवक दब गए. इस हादसे में 3 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन यादव घायल हो गया. अर्जुन यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. घटना को लेकर डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया, चारो बच्चे ट्रैक्टर चलाते हुए निकले थे इस दौरान यह हादसा हुआ. जिसमे तीन की मौत हो गयी, और एक घायल हो गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है