
रायगढ़ न्यूज धमाका – निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कॉलेज के प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही जिला प्रशासन लगातार चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस कर जुटा हुआ है। मतदाता पुनरीक्षण से लेकर अन्य कार्य जिला प्रशासन करवा रहा है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही भी हो रही है।
इसी कड़ी में निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने शहीद वीर नारायण सिंह कॉलेज बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्र को निलंबित कर दिया है। नगर पंचायत भटगांव में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के पद पर शहीद वीर नारायण सिंह कॉलेज बिलाईगढ़ के प्राचार्य उमाशंकर मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई थी।
प्राचार्य ड्यूटी से अनुपस्थित थे। जिसे गंभीरता से लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू ने निलंबन की कार्यवाही की है।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है।